लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

WTC Final: लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगा भारत! कुल छह टीमें रेस में, जानें पूरा समीकरण

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Mon, 09 Jan 2023 08:43 AM IST
भारतीय टीम
1 of 10
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला जून के महीने में होना है। इस आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल लगातार दूसरी बार इंग्लैंड में हो रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शुरुआती दो स्थान पर रहने वाली टीमें जून के महीने में ओवल के मैदान पर भिड़ेंगी। हालांकि, फाइनल मैच से लगभग तीन महीने पहले मार्च में ही यह तय हो जाएगा कि खिताबी जंग किन दो टीमों के बीच होनी है। 

दुनियाभर की कुल 12 टीमों के पास आईसीसी की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने की मान्यता है और ये सभी टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती हैं। हालांकि, आयरलैंड और अफगानिस्तान को 2018 में ही टेस्ट खेलने की अनुमति मिली है और ये दोनों देश पर्याप्त मात्रा में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं। इसी वजह से ये दोनों टीमें टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का भी हिस्सा नहीं हैं। कुल 10 टीमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं और इनमें से चार टीमें अब तक फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। 

कुल छह टीमें अभी भी फाइनल की रेस में बनी हुई हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और भारत का फाइनल खेलना लगभग तय हो चुका है। अब कोई बड़ा उलटफेर होने पर ही ऑस्ट्रेलिया या भारत की टीम फाइनल से बाहर होगी। यहां हम बता रहे हैं कि सभी टीमों के फाइनल में पहुंचने के क्या समीकरण हैं...
 
टीम मैच जीत हार ड्रॉ अंक अंक %
ऑस्ट्रेलिया 15 10 1 4 136 75.56
भारत 14 8 4 2 99 58.93
श्रीलंका 10 5 4 1 64 53.33
दक्षिण अफ्रीका 13 6 6 1 76 48.72
इंग्लैंड 22 10 8 4 124 46.97
वेस्ट इंडीज 11 4 5 2 54 40.91
पाकिस्तान 14 4 6 4 64 38.10
न्यूजीलैंड 11 2 6 3 36 27.27
बांग्लादेश 12 1 10 1 16 11.11

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया
2 of 10
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। इस टीम के पास 75.56 फीसदी अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब भारत में आकर चार टेस्ट मैच खेलने हैं। ये चारों मैच जीतने पर कंगारू टीम 80.70 फीसदी अंक हासिल कर सकती है और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना तय हो जाएगा। हालांकि, यह सीरीज हारने के बावजूद कंगारू टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 0-4 से हार जाती है और श्रीलंका अपने सभी मैच जीत लेती है तो ही ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल से बाहर होगी, जिसकी संभावना बेहद कम है।
विज्ञापन

भारत

भारत
3 of 10
58.93 फीसदी अंक हासिल कर भारत की टीम टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। अब भारत को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने हैं। ये चारों मैच जीतने पर भारत के पास 68.06 फीसदी अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में टीम इंडिया आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि, यह सीरीज कम अंतर से जीतने पर भी भारत फाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी फाइनल की रेस में हैं। ऐसे में भारत के सीरीज हारने पर श्रीलंका या दक्षिण अफ्रीका अपने बाकी मैच जीत फाइनल खेल सकते हैं।

श्रीलंका

श्रीलंका
4 of 10
विज्ञापन
श्रीलंका के पास 53.33 फीसदी अंक हैं और यह टीम टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका को अब न्यूजीलैंड में दो टेस्ट खेलने हैं। ये दोनों मैच जीतने पर श्रीलंकाई टीम 61.11 फीसदी अंक हासिल कर लेगी और फाइनल खेलने की दावेदार बन जाएगी। हालांकि, श्रीलंका के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा। क्योंकि श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड में अब तक 19 टेस्ट मैच खेली और सिर्फ दो में जीत हासिल कर पाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भी श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया भारत को उसके घर में हरा दे। इसकी संभावना भी बेहद कम है।
विज्ञापन
विज्ञापन

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका
5 of 10
विज्ञापन
दक्षिण अफ्रीका की टीम 48.72 फीसदी अंक के साथ टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। इस टीम को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। ये दोनों मैच जीतने पर भी अफ्रीकी टीम के पास 55.55 फीसदी अंक होंगे। ऐसे में यह टीम दुआ करेगी कि ऑस्ट्रेलिया भारत को उसके घर में बड़े अंतर से हराए। इसकी संभावना भी बेहद कम है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका का दावा भी भारत की तुलना में बेहद कमजोर है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;