विश्व कप में भारत का तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। अब टीम इंडिया 16 जून को अपने पड़ोसी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि वो पाकिस्तान को विश्व कप में एकबार फिर से पटखनी देकर इस वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाए। टीम इंडिया के खिलाड़ी और भारतीय दर्शकों के दिल पर चैपिंयस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का जख्म अभी भी हरा है, टीम इंडिया अपने उस हार का बदला इस मैच में चुकता करना चाहेगी। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल होकर तीन सप्ताह के लिए बाहर हैं। ऐसे में भारतीय टीम एक संतुलित कॉम्बिनेशन के साथ पाकिस्तान के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर उतरेगी।
आइए जानते हैं कि धवन की गैरमौजूदगी में कैसी हो सकती है पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग Xi-
आइए जानते हैं कि धवन की गैरमौजूदगी में कैसी हो सकती है पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग Xi-