ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप अपने आखिरी पड़ाव पर है। दो टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। वहीं, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम बिना सेमीफाइनल खेले ही फाइनल में पहुंची, क्योंकि उसे इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल खेलना था, लेकिन बारिश ने खेल नहीं होने दिया। बिना टॉस के ही पहला सेमीफाइनल रद्द हो गया और टीम इंडिया अपने बेहतरीन अंक के आधार पर खिताबी मुकाबले में पहुंच गई। फाइनल मैच आठ मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। हालांकि इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में लगातार बारिश हो रही है, हो सकता है ये फाइनल भी बारिश में धुल जाए। अगर फाइनल मुकाबला खराब मौसम का शिकार हो गया, तो आखिर किसे इस विश्व कप की ट्रॉफी मिलेगी? आइए बताते हैं आपको।
अगली स्लाइड देखें