भारतीय टीम ने शनिवार को इंग्लैंड को चौथे और अंतिम टेस्ट में पारी और 25 रन से करारी शिकस्त देते हुए चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना 18 जून 2021 को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में न्यूजीलैंड से होगा। आइए जानते हैं कि सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने क्या कहा?