न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वन-डे सीरीज और दो मैच की टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम अब अपने नए अभियान की तैयारियों में जुटेगी। विराट सेना को कीवी जमीन पर एकदिवसीय सीरीज में 3-0 और टेस्ट में 2-0 से करारी हार झेलनी पड़ी है। इस हार के बाद भारतीय टीम की खामियां निकलकर सामने आई हैं। टीम अगली सीरीज में इसे सुधार करना चाहेगी। भारतीय टीम अपनी जमीन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वन-डे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के बाद आईपीएल का आगाज होगा। तो आइए आप भी जान लीजिए की भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से कब और कहां होगा।