ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया नए तेवर और नए कलेवर के साथ मैदान पर उतरेगी क्योंकि विराट 'सेना' कंगारुओं के खिलाफ नई जर्सी में नजर आएगी। बता दें कि 27 नवंबर से टीम इंडिया तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी। हाल ही में टीम इंडिया को नया किट स्पॉन्सर मिला है। टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर अब ऑनलाइन गेम कंपनी MPL है, जिसका जर्सी पर लोगो भी है। भारतीय टीम की जर्सी का रंग नेवी ब्लू है।भारतीय टीम इसी रंग की जर्सी 80 के दशक में पहनती थी। ऐसे में आइए जानते हैं 1985 से लेकर अब तक यानी 35 साल के इतिहास में कब-कब बदली टीम इंडिया ने अपनी जर्सी?