पिछले पांच वर्षों में सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल प्रदर्शन में काफी निरंतरता रही है। टीम इस बार अपने मध्यक्रम को मजबूत करना चाहेगी। टीम ने अपना एकमात्र खिताब 2016 में जीता था। टीम प्लेऑफ में पहुंचती रही है, लेकिन उसके बाद प्रदर्शन बेहतर नहीं हो पाया। 2017 में टीम एलिमिनेटर में कोलकाता नाइटराइडर्स से हार गई। अगले साल टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन चेन्नई से हार के बाद उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
पिछले दो वर्षों में टीम को दिल्ली कैपिटल्स से क्रमश: एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 में हार का सामना करना पड़ा। इस साल टीम ने अपना कोर ग्रुप कायम रखा है। इस साल हुई नीलामी में उन्होंने ज्यादा नए खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। कुछ वैकल्पिक खिलाड़ियों को बैकअप के रूप में लिया है।
पिछले दो वर्षों में टीम को दिल्ली कैपिटल्स से क्रमश: एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 में हार का सामना करना पड़ा। इस साल टीम ने अपना कोर ग्रुप कायम रखा है। इस साल हुई नीलामी में उन्होंने ज्यादा नए खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। कुछ वैकल्पिक खिलाड़ियों को बैकअप के रूप में लिया है।