लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

SA vs WI: दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच में बल्लेबाजों का धमाल, 40 ओवर में बने 433 रन; विंडीज के नाम सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जोहानिसबर्ग Published by: रोहित राज Updated Wed, 29 Mar 2023 09:13 AM IST
SA vs WI South Africa vs West Indies 3rd T20I 433 runs scored in 40 overs Windies win series
1 of 5
वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। उसने जोहानिसबर्ग में मंगलवार (28 मार्च) को खेले गए तीसरे मुकाबले में सात रन से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज की टीम आठ साल बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीतने में सफल रही है। पिछली बार उसे 2015 में सफलता मिली थी। उस समय भी विंडीज ने अफ्रीकी जमीन पर ही सीरीज को अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच यह कुल पांचवीं टी20 सीरीज थी। वेस्टइंडीज ने दो और दक्षिण अफ्रीका ने भी दो जीते हैं। एक सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही है।
SA vs WI South Africa vs West Indies 3rd T20I 433 runs scored in 40 overs Windies win series
2 of 5
विज्ञापन
जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 220 रन बनाए। जवाब में अफ्रीकी टीम ने अंत तक लड़ाई की, लेकिन लक्ष्य से सात रन दूर रह गई। उसने 20 ओवर में छह विकेट पर 213 रन बनाए। इस मैच में 40 ओवरों में कुल 433 रन बने। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले टी20 में भी रनों की बारिश हुई थी। तब मैच में कुल 517 रन बने थे। वेस्टइंडीज 258 और दक्षिण अफ्रीका ने 259 रन बनाए थे।
विज्ञापन
SA vs WI South Africa vs West Indies 3rd T20I 433 runs scored in 40 overs Windies win series
3 of 5
कायेल मेयर्स ने 17, अल्जारी जोसेफ ने 14, जेसन होल्डर ने 13 और कप्तान रोवमन पॉवेल ने 11 रनों का योगदान दिया। रोस्टन चेज छह रन ही बना सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी, कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे ने दो-दो विकेट लिए। कप्तान एडेन मार्करम को एक सफलता मिली।
SA vs WI South Africa vs West Indies 3rd T20I 433 runs scored in 40 overs Windies win series
4 of 5
विज्ञापन
रीजा हैंड्रिक्स की पारी गई बेकार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 112 रन बना लिए थे। पिछले मैच में शतक लगाने वाले क्विंटन डिकॉक 21 और रीलो रूसो ने 42 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर का बल्ला नहीं चला। वह 11 रन बनाकर आउट हुए। 149 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद ओपनर रीजा हैंड्रिक्स ने कप्तान मार्करम के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। हैंड्रिक्स अपना शतक पूरा नहीं कर सके। वह 44 गेंद पर 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
SA vs WI South Africa vs West Indies 3rd T20I 433 runs scored in 40 overs Windies win series
5 of 5
विज्ञापन
हैंड्रिक्स जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 18.1 ओवर में चार विकेट पर 186 रन था। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 11 गेंद पर 35 रन बनाने थे। मार्करम ने 18 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाकर कोशिश तो की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। हेनरिच क्लासेन ने दो गेंद पर छह और वेन पार्नेल ने दो गेंद पर दो रन बनाए। ब्योर्न फोर्च्यून एक गेंद पर खाता खोले बगैर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने पांच विकेट लिए। जेसन होल्डर को एक सफलता मिली।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed