इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट (डे-नाइट) मैच में अपना 400वां विकेट पूरा करने करने वाले टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह अकस्मात ही क्रिकेटर बन गए। अश्विन ने बीसीसीआई.टीवी से कहा, 'मैं अकस्मात ही क्रिकेटर बना। मैं असल में क्रिकेट को चाहने वालों में शामिल था जो क्रिकेटर बन गया। मैं यहां अपना सपना जी रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत की तरफ से खेलूंगा।'