महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच रविवार (26 मार्च) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई ने एलिमिनेटर मैच में शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर खिताबी मुकाबले में पहुंची है।
फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें काफी मजबूत हैं। लीग में मुंबई और दिल्ली ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। मुंबई ने तो शुरुआती पांचों मैचों में जीतकर तहलका मचा दिया था। हालांकि, दो मैच हारने के कारण टीम सीधे फाइनल में नहीं पहुंच पाई। उसके दिल्ली के बराबर 12 अंक रहे। वह नेट रनरेट में पीछे होने के कारण दूसरे स्थान पर रहा और उसे एलिमिनेटर मैच में खेलना पड़ा।
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के कई आंकड़े मेल खा रहे हैं। हम उनके बारे में यहां बता रहे हैं...