आईपीएल 2021 के 31वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 10 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 22 रन की पारी खेली। जवाब में कोलकाता ने 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मैच से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और केकेआर के कोच ब्रैंडन मैकुलम मस्ती करते दिखे। दोनों ने एकदूसरे काफी देर तक बातचीत की। वहीं, साउथ के दिग्गज अभिनेता सुदीप भी मैच देखने पहुंचे थे। इसके अलावा बैंगलोर के युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री भी टीम का समर्थन करने पहुंची थीं।
मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और को्लकाता नाइटराइडर्स के कोच मैकुलम मस्ती मजाक करते दिखे। कोहली का यह 200वां भी था।
विराट कोहली चार गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने कोहली को LBW आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि विराट ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन वह स्टंप के सामने पाए गए।
रसेल ने एबी डिविलियर्स को शून्य पर पवेलियन भेजा। कोलकाता के खिलाफ डिविलियर्स दूसरी बार शून्य पर आउट हुए और कुल मिलाकर आईपीएल में 10वीं बार शून्य पर आउट हुए।
देवदत्त पडिक्कल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 22 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे।