विज्ञापन

16वें सीजन के 16 खास पल: अरिजीत के धोनी के पांव छूने से लेकर कोहली-गंभीर की लड़ाई तक, कुछ ऐसा रहा आईपीएल 2023

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 30 May 2023 07:21 AM IST
IPL 2023 Top Moments to Controversies from Arijit MS Dhoni to Virat Kohli Naveen UL Haq Fight Gautam Gambhir
1 of 17
आईपीएल 2023 का अंत हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इस सीजन काफी दिलचस्प मुकाबले खेले गए। 59 दिनों तक चले टूर्नामेंट में झमाझम क्रिकेट देखने को मिला और कुल 74 मुकाबले खेले गए। लीग राउंड में आखिरी मुकाबले तक प्लेऑफ की चार टीमों का फैसला नहीं हो पाया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच लीग राउंड के 70वें मैच में जाकर प्लेऑफ की चार टीमें फाइनल हुईं। गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई की टीमें फाइनल में पहुंची थी। अब चेन्नई की टीम जाकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनी। 

इस सीजन 59 दिनों में कई खास पल देखने को मिले। टूर्नामेंट की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में हुई थी, जब ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर अरिजीत सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुए थे। इसके बाद कई और खास पल देखने को मिले। आइए देखते हैं-

1. अरिजीत ने छुए धोनी के पैर
IPL 2023 Top Moments to Controversies from Arijit MS Dhoni to Virat Kohli Naveen UL Haq Fight Gautam Gambhir
2 of 17
विज्ञापन
एमएस धोनी दुनिया के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं और स्टार गायक अरिजीत सिंह भी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। दोनों ने 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के उद्घाटन समारोह के दौरान एक भावुक पल साझा किया। तस्वीर में अरिजीत को धोनी के पैर छूते हुए देखा जा सकता है। 

दरअसल, अरिजीत ने उद्घाटन समारोह के दौरान अपने हिट गानों से फैंस को रोमांचित कर दिया। उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने भी हिट गानों पर परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के बाद ट्रॉफी अनावरण के लिए तीनों स्टेज पर मौजूद थे। तभी दोनों टीमों के कप्तानों को बुलाया गया। पहले चेन्नई के कप्तान धोनी स्टेज पर पहुंचे। जैसे ही वह अरिजीत के पास पहुंचे, अरिजीत ने उनके पैर छू लिए। उनके इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया।

2. मैदान पर भिड़े कोहली-गंभीर और नवीन
विज्ञापन
IPL 2023 Top Moments to Controversies from Arijit MS Dhoni to Virat Kohli Naveen UL Haq Fight Gautam Gambhir
3 of 17
यह पूरा मामला आईपीएल के इस सीजन के लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच का है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 126 रन बनाए। रन चेज के दौरान लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में पूरा मामला शुरू हुआ, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और लखनऊ के नवीन उल हक को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो कोहली और अमित मिश्रा के बीच भी बहस हो गई। 

You Get What You Deserve' - Virat Kohli, Naveen-Ul-Haq Post Cryptic Social  Media Messages After On-Field Blow-Up

बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तो कोहली ने नवीन से कुछ कहा। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते दिखाई पड़े। यहां भी दोनों के बीच बहस होती है। इसके बाद कोहली जब बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं तो लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं। तभी गंभीर आए और मेयर्स को विराट से दूर ले गए और उनसे बातचीत करने से मना कर दिया। इसके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और दोनों बेहद करीब आ जाते हैं। दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है। 

The actual reason behind Kohli and Gambhir's boiling fight after LSG vs RCB  tie | Cricket - Hindustan Times

3. धोनी ने गावस्कर को दिया ऑटोग्राफ
 
IPL 2023 Top Moments to Controversies from Arijit MS Dhoni to Virat Kohli Naveen UL Haq Fight Gautam Gambhir
4 of 17
विज्ञापन
आईपीएल 2023 में 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेपक के मैदान में एक दिलचस्प मुकाबला खेला गया। कोलकाता ने इस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी। मैच के बाद जो कुछ हुआ वह देखकर फैंस भावुक हो गए।

दरअसल, मैच के बाद चेन्नई के खिलाड़ी फैंस को थैंक-यू कहने के लिए चेन्नई स्टेडियम के चक्कर लगा रहे थे। इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, जो आईपीएल में कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं, दौड़ते हुए सीएसके के कप्तान धोनी के पास पहुंचते और शर्ट पर ऑटोग्राफ की मांग करते हैं। इसके बाद धोनी मुस्कुराने लगे और उन्होंने गावस्कर की शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया। इस पल को देखकर चेपक स्टेडियम में मौजूद फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए। 

4. जडेजा के थ्रो पर वॉर्नर की बल्ले से 'तलवारबाजी'
विज्ञापन
विज्ञापन
IPL 2023 Top Moments to Controversies from Arijit MS Dhoni to Virat Kohli Naveen UL Haq Fight Gautam Gambhir
5 of 17
विज्ञापन
आईपीएल 2023 में 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच में ऑन-फील्ड कई रोमांचक पल देखने को मिले। इसमें सबसे दिलचस्प वाकया तब हुआ, जब डेविड वॉर्नर रवींद्र जडेजा को चिढ़ाने के लिए उनके स्टाइल में बल्ले से 'तलवारबाजी' करने लगे। इस दृश्य को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस खुश हो गए और खूब तालियां बजाईं। 

दरअसल, मैच के दौरान दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने कवर में शॉट लगाया। इसके बाद उन्होंने एक रन लिया। मोईन अली ने थ्रो किया जो रहाणे के पास पहुंची। वॉर्नर ने दूसरे बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट से दूसरे रन की मांग की और वह आगे बढ़ गए, लेकिन फिर रहाणे के हाथ में गेंद को देखकर क्रीज से थोड़ा आगे रुक गए। रहाणे ने थोड़ा रुककर थ्रो किया जिसे जडेजा ने रोका।

वॉर्नर ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर फिर क्रीज से निकलने की कोशिश की। जडेजा ने भी गेंद पकड़कर थ्रो करने का स्टाइल किया। इस पर वॉर्नर ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने जडेजा को चिढ़ाने के लिए जडेजा स्टाइल में बल्ले से 'तलवारबाजी' की। जडेजा शतक या अर्धशतक लगाने के बाद इसी तरह से बल्ले से जश्न मनाते हैं। इस पर जडेजा हंसने लगे और फिर दूसरी तरफ घूम गए। वॉर्नर और सॉल्ट समेत सभी खिलाड़ी भी मुस्कुराने लगे। 

5. अर्शदीप ने लगातार दो गेंदों पर दो स्टंप्स तोड़े
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें