आईपीएल 2022 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम राजस्थान रॉयल्स है। इस टीम ने संजू सैमसन की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के जोस बटलर राजस्थान के लिए वन मैन आर्म साबित हुए हैं। उन्होंने अपने दम पर राजस्थान की टीम को कई मैच जिताए हैं। बटलर के नाम इस सीजन सबसे ज्यादा रन हैं।
खास बात तो ये है कि दूसरे स्थान पर मौजूद केएल राहुल से उनके रनों का अंतर फिलहाल 208 रन का है। यानी बटलर को ऑरेंज कैप मिलनी तय है। इसके अलावा गेंदबाजी में इस टीम को युजवेंद्र चहल का साथ मिला। चहल इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में आरसीबी के वनिंदु हसरंगा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। आइए जानते हैं इस टीम के 10 स्टार खिलाड़ियों के बारे में...
बल्लेबाजी में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा
1. जोस बटलर
बटलर ने इस सीजन जबरदस्त बल्लेबाजी की है। उन्होंने 16 मैचों में अब तक 58.86 की औसत और 151.47 की औसत से 824 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। बटलर ने साथ ही आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की। बटलर के शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंची है। बैंगलोर के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में बटलर ने शतक लगाया।
2. संजू सैमसन
बटलर को मध्यक्रम में कप्तान सैमसन का साथ मिला। सैमसन ने इस सीजन कोई खास पारी नहीं खेली है, लेकिन उनकी 30-40 रन की पारी ने राजस्थान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सैमसन ने इस सीजन 16 मैचों में 29.60 की औसत और 147.50 के स्ट्राइक रेट से 444 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल है। फाइनल में टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
3. देवदत्त पडिक्कल
राजस्थान ने इस साल मेगा ऑक्शन में युवा देवदत्त पडिक्कल को खरीदा और यह फैसला टीम के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। पडिक्कल ने इस सीजन 16 मैचों में 23.38 की औसत और 126.35 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। पडिक्कल ने ओपनिंग करने के साथ-साथ चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी की है और दोनों पोजिशन पर वह हिट रहे हैं।
4. शिमरोन हेटमायर
मध्यक्रम में इस सीजन जो खिलाड़ी राजस्थान के लिए कंसिस्टेंट रहा है, वह है शिमरोन हेटमायर। हेटमायर ने इस सीजन 14 मैचों में 50.50 की औसत और 157.81 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। हेटमायर ने राजस्थान के लिए मैच फिनिशर को रोल निभाया है और फाइनल में भी उनसे यही उम्मीद होगी।