मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में अभियान जीत के साथ खत्म किया। इसके साथ ही आरसीबी की टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया। मुंबई का आखिरी मैच दिल्ली के साथ था और दिल्ली की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत जरूरी थी। दिल्ली के हारने पर आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाती। इसी वजह से आरसीबी के फैंस और खिलाड़ी भी मैच में मुंबई का समर्थन कर रहे थे। हुआ भी ऐसा ही, मुंबई ने मैच जीता और दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। वहीं, आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।
इस मैच के दौरान सारा तेंदुलकर मुंबई की टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं और उन्होंने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। वहीं, मुंबई की जीत की दुआ कर रही आरसीबी की टीम मैच खत्म होने के बाद खुशी से झूम उठी। यहां हम मैच के रोमांचक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं।
दिल्ली के फैंस के लिए यह मैच बेहद निराशाजनक रहा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी था, लेकिन दिल्ली की टीम ऐसा नहीं कर पाई। पहले बल्लेबाजों ने निराश किया फिर गेंदबाजी के दौरान कप्तान पंत के खराब फैसलों ने टीम को हार दिला दी। टीम की हार के बाद फैंस बेहद निराश नजर आए।
आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने यह मैच बहुत ही करीब से देखा। उनकी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए दिल्ली की हार जरूरी थी और मुंबई ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में पहुंचा दिया। मुंबई की इस जीत से विराट बेहद खुश नजर आए।
विराट कोहली के साथ आरसीबी की पूरी टीम यह मैच देखने पहुंची थी। आईपीएल 2022 में आरसीबी का आगे का सफर इस मैच के नतीजे पर ही आधारित था। इसी वजह से सभी खिलाड़ी साथ मिलकर यह मैच देखने पहुंचे थे। अब मुंबई की जीत के बाद आरसीबी ने इलिमिनेटर मैच की तैयारी शुरू की है।
मुंबई और दिल्ली के मैच में आरसीबी की टीम मुंबई को सपोर्ट कर रही थी। आरसीबी के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली, कप्तान फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने मैच से पहले मुंबई की जर्सी पहनकर फोटो शेयर की थी। मैच के बाद टिम डेविड ने भी कहा कि उन्हें यह फोटो शेयर की गई थी। मुंबई को जिताने में टिम डेविड का योगदान सबसे ज्यादा था।