{"_id":"6290b96b5173fd2d873d13b7","slug":"ipl-2022-complete-list-of-ipl-winners-from-2008-to-till-today","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IPL: 2008 से लेकर 2023 तक जानें कौन सी टीम ने किसे हराकर जीती ट्रॉफी, कौन रहा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL: 2008 से लेकर 2023 तक जानें कौन सी टीम ने किसे हराकर जीती ट्रॉफी, कौन रहा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 30 May 2023 04:24 AM IST
1 of 19
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता
- फोटो : अमर उजाला
आईपीएल 2023 अपने अंजाम तक पहुंच गया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चैंपियन बन चुकी है। चेन्नई और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे सीएसके ने पांच विकेट से अपने नाम किया। आईपीएल दुनियाभर में काफी चर्चित है और विश्व के बेहतरीन खिलाड़ी इस लीग में खेलने को लेकर उत्सुक रहते हैं। 2023 सीजन में भी कई कमाल देखने को मिले।
इस लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब दिवंगत शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत हासिल की थी। इससे पहले 2021 तक आठ टीमों के बीच यह लीग खेली जाती थी, लेकिन पिछले दो सीजन से इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 2010 में भी 10 टीमें खेली थीं।
2 of 19
आईपीएल के अब तक के चैंपियंस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
वहीं, 2012 और 2013 में नौ-नौ टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस और इस सीजन में जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा पांच-पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार टूर्नामेंट जीता है। वहीं, गुजरात टाइटंस, डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान और सनराइजर्स हैदराबाद एक एक बार यह किताब जीतने में सफल हुई है।
विज्ञापन
3 of 19
आईपीएल में चैंपियन बनने वाली टीमें
- फोटो : अमर उजाला
वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स और पुरानी टीमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंज बैंगलोर ने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। आइए 2008 से लेकर 2023 तक कौन सी टीम ने किसे हराकर यह खिताब जीता, उसके बारे में जानते हैं।
आईपीएल 2008 (राजस्थान रॉयल्स)
4 of 19
राजस्थान रॉयल्स
- फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन
2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल इतिहास का पहला खिताब जीतने वाली टीम बनी थी। दिग्गज लेग स्पिन शेन वॉर्न की अगुआई में राजस्थान ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था और खिताब जीता था। राजस्थान ने चेन्नई को तीन विकेट से हराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईपीएल 2009 (डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद)
5 of 19
डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद
- फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन
डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने दूसरे सीजन में खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल 2009 में हैदराबाद ने फाइनल में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को छह रनों हराया था। एडम गिलक्रिस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।