रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल के इतिहास में अभी तक खिताब नहीं जीता है। पिछले सीजन में टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो किया, पर खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से अधूरा ही रह गया। बहरहाल, आईपीएल के 14वें सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। फरवरी में खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है। इससे पहले 21 जनवरी तक सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि नीलामी से पहले आरसीबी अपने किन किन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है?