आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो सकती है। इससे पहले फ्रेंचाइजियां अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि नीलामी से पहले दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स इन पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं?