आईपीएल के 14वें सीजन के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने आखिरकार शेड्यूल भी जारी कर दिया। खिलाड़ियों की नीलामी के बाद इसे लेकर सवाल उठ रहे थे कि मैच कब, कहां और कैसे होंगे। लेकिन रविवार को भारतीय बोर्ड ने इन सभी सवालों के जवाब दे दिए। आईपीएल 2021 का आयोजन नौ अप्रैल से चेन्नई में शुरू होगा और 52वें दिन यानी 30 मई को अहमदाबाद में इसका फाइनल खेला जाएगा। इस दौरान आठ टीमों के बीच कुल 56 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। अब जब लीग के शेड्यूल का एलान हो चुका है तो ऐसे में एक नजर डालते हैं सभी टीमों के स्क्वॉड पर...