इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें कुछ वो युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई। बहरहाल, इंग्लैंड के खिलाफ इन युवा खिलाड़ियों के चयन को एक तोहफे के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे में कमाल का प्रदर्शन किया।