ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का तीन वन-डे, तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैच का कार्यक्रम है। एकदिवसीय सीरीज तो ऑस्ट्रेलिया के नाम रही। टी-20 सीरीज में फिलहाल भारत 1-0 से आगे चल रहा है। रविवार को दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है, इसी दिन एक और भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी। विराट कोहली की कप्तानी में सफेद गेंद से टी-20 इंटरनेशनल खेला जाएगा तो अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भारत 'ए' अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया 'ए' से टक्कर लेगा, इस तीन दिवसीय मैच से ही टीम इंडिया को अपनी टेस्ट एकादश भी तलाशनी है।