भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार (4 मार्च) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से चौथा टेस्ट अहम माना जा रहा है। इंग्लैंड की टीम के लिए इस मैच में अधिक कुछ दांव पर नहीं, पर भारत के लिए काफी कुछ दांव पर लगा है। वहीं, इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे। आइए एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर...