भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला चार मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निजी कारणों के चलते चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना होगा। आइए हम आपको बताते हैं कि चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है?