आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप अब अपने अंतिम सफर की ओर बढ़ चला है। पांच मार्च से नॉकआउट राउंड शुरू हो जाएंगे। चार टीमें सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था। आइए जानते हैं कि कौन सी वो चार टीमें हैं जो सेमीफाइनल खेलेंगी।