भारतीय क्रिकेट इतिहास में 'संकटमोचक' शब्द सुनते ही राहुल द्रविड़ की तस्वीर जेहन में तैरने लगती है। चाहे वन-डे क्रिकेट हो या फिर टेस्ट मैच 'जैमी' हर बार टीम को विपरित हालातों से निकालने का काम करते। हर वो जिम्मेदारी संभालते जो उन्हें सौंपी जाती, लेकिन क्या आप जानते हैं तीसरे क्रम पर खेलने वाले सर्वकालिक महान बल्लेबाजों की सूची में शूमार राहुल द्रविड़ भी कभी खुद को असुरक्षित महसूस करते थे। यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद कपिल देव ने बदली द्रविड़ की जिंदगी, वरना आज कर रहे होते कुछ और ही काम