सिडनी वन-डे में मिली हार भारतीय टीम को कई सीख दे गई। पाटा विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकने में 'कोहली सेना' पूरी तरह फेल रही थी। मेजबान टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। एक अर्धशतक आया तो एक खिलाड़ी लगभग फिफ्टी कर जाता। ऑस्ट्रेलिया ने 6/374 रन पीट दिए, जिसकी बड़ी वजह भारतीय टीम के पास अतिरिक्त गेंदबाज की कमी थी।