शनिवार की सुबह भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के लिए बुरी खबर लेकर आई। कार्डियक अरेस्ट के चलते पिता हिमांशु पांड्या का देहांत हो गया। अपने दोनों बेटों को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था। गुजरात के सूरत में वह फाइनेंस का व्यापार करते थे, लेकिन बच्चों की बेहतर क्रिकेट कोचिंग के लिए 1998 में व्यापार बंद कर परिवार संग वडोदरा चले आए।