इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड अभी भी सीरीज में 1-3 से मिली हार से उबर नहीं पा रहे हैं। हार के गम में डूबे सिल्वरवुड ने कहा कि यह (हार) निश्चित रूप से आने वाले कुछ दिनों तक आहत करेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय स्पिनरों का 59 विकेट चटकाना दर्शाता है कि यह सीरीज कितनी मुश्किल भरी थी। आइए जानते हैं कि आगे उन्होंने और क्या क्या कहा?