भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। कोरोना काल के बाद टीम इंडिया का यह पहला विदेशी दौरा है। दोनों टीमों के बीच दूसरा व तीसरा वन-डे क्रमशः 29 नंवबर और दो दिसंबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत खास नहीं रहा है। टीम इंडिया ने यहां 51 मैच खेले हैं, जिनमें 13 मैचों में जीत, जबकि 36 मैचों में हार मिली है। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सन 1980 से अब तक कुल 140 वन-डे मैच खेले जा चुके हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 78 मैचों में भारत को हराया है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं वो पांच मौके जब भारतीय बल्लेबाजों ने खेली ऑस्ट्रेलिया में यादगार पारी...