27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला (शुक्रवार) को सिडनी में खेला जाएगा। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद टीम इंडिया पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही है। हिटमैन रोहित शर्मा वन-डे सीरीज में नहीं खेलेंगे। यह टीम इंडिया के चिंता का विषय जरूर है, बावजूद इसके टीम कई बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी है। टीम इंडिया के लिए यह ऑस्ट्रेलियाई दौरा अहम माना जा रहा है, ऐसे में टीम इंडिया को अगर वन-डे सीरीज जीतनी है तो उसे इन तीन चीजों पर जरूर काम करना होगा। आइए जानते हैं वो तीन चीजें क्या क्या हैं?