रोहित शर्मा को आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इस महीने से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर कर दिया गया था, लेकिन कुछ ही दिन में वह क्रिकेट खेलने के लिए लौट आए। बाद में उन्हें टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया। बावजूद इसके टीम इंडिया को वन-डे और टी-20 में अपने उपकप्तान की कमी खलेगी।