ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को अपने खिलाड़ियों के चोट से काफी जूझना पड़ा है। यही कारण है कि टीम अब तक चार टेस्ट मैचों में हर बार एक नए प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है। अपने स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को मजबूरी में अपने नेट गेंदबाजों को मौके देने पड़े। हालांकि वही मजबूरी टीम इंडिया के लिए आगे की चुनौती भी बन गई है।
भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा मौके दिए जाने के बाद कई खिलाड़ियों ने उसे भुनाया और शानदार प्रदर्शन से अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने वाला है और इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड की मेजबान करेगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि तब तक भारत के अनुभवी और मुख्य खिलाड़ी चोट से उबर जाएंगे। इसकी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से इन चार खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा मौके दिए जाने के बाद कई खिलाड़ियों ने उसे भुनाया और शानदार प्रदर्शन से अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने वाला है और इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड की मेजबान करेगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि तब तक भारत के अनुभवी और मुख्य खिलाड़ी चोट से उबर जाएंगे। इसकी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से इन चार खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है।