ऑस्ट्रेलिया ने भले ही भारत को तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से हराकर द्विपक्षीय सीरीज का आगाज किया हो, लेकिन टी-20 सीरीज में भारत के हौसले सातवें आसमां पर है। कैनबरा में खेले जा रहे टी-20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्ला थमाया है। दोनों ही टीम में कुछ अहम बदलाव हुए हैं।