आईपीएल 2020 में साथ खेलने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अब एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। दोनों टीमों के बीच शुरू हो चुकी वनडे सीरीज में इस वक्त 20 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने यूएई में खेले गए आईपीएल में हिस्सा लिया था। इनमें कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था तो कई फ्लॉप रहे थे। यही कारण है कि पहले मैच में तीन ऐसे खिलाड़ियों की चर्चा सबसे अधिक हो रही है जो आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन भारत के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए। आइए जानते हैं उन तीनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में।