टीम इंडिया ने लगातार हार का सिलसिला तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे अपने नाम किया और सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच गई। कैनबरा में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने तीनों क्षेत्रों में पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, ऐसे आइए जानते हैं उन सभी उपलब्धियों के बारे में।