लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

7 नंबर धोनी के लिए बेहद लकी, ये हैं उनकी 7 टॉप पारियां

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Sat, 07 Jul 2018 12:56 AM IST
7 number is very luckey for ms dhoni, this is his 7 top innings
1 of 8
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। धोनी टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक माने जाते हैं।  अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम इंडिया को खूब जीत दिलाए है। टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देने वाले धोनी ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। चाहे वो नंबर तीन पर आकर धुआंधार शतक ठोकना हो या नंबर 7 पर तेजतर्रार बैटिंग करनी हो। आइये जानते हैं अनहोनी को होनी कर देने वाले 'सात नंबरी' कैंप्टन कूल धोनी की टॉप सात पारियां:

टीम इंडिया बनाम श्रींलका,  45 नाबाद, पोर्ट ऑफ स्पेन (वन-डे)

7 number is very luckey for ms dhoni, this is his 7 top innings
2 of 8
विज्ञापन
टीम इंडिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच हो रही इस ट्राई सीरीज में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करने हुए 201 रन बनाए। भारत का स्कोर 139/4 था, जब धोनी बैटिंग करने आए। 113 बॉल में 63 रन की जरूरत थी और लक्ष्य आसान सा नजर आ रहा था। मगर टीम इंडिया की बैटिंग कुछ इस तरह बिखरी कि आखरी ओवर में स्कोर 187/9 हो गया। आखरी ओवर में 15 रन चाहिए थे और धोनी क्रीज पर थे। एक चौके और 2 लंबे छक्कें लगा कर धोनी ने टीम इंडिया को मैच और सीरीज जिताने में सफल भूमिका निभाई।
विज्ञापन

टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 45 रन, डरबन (टी-20)

7 number is very luckey for ms dhoni, this is his 7 top innings
3 of 8
ज्यादार लोग 2007 का वर्ल्ड कप युवराज सिंह के वजह से याद रखते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीताने वाले युवी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जल्दी चलते बना। 61 रन पर 4 खिलाड़ी आउट हो गए थे। धोनी ने डेब्यू कर रहे रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया का बेड़ा पार लगाया और 85 रन की साझेदारी के चलते टीम इंडिया का स्कोर 150 तक पहुंचा। 33 गेंद पर धोनी ने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। अंत में गेंदबाजों ने अपना का बखूबी प्रदर्शन कियाऔर टीम इंडिया 37 रन से मैच जीत गया।

टीम इंडिया बनाम जिंबाब्वे, 67 रन, हरारे (वन-डे)

7 number is very luckey for ms dhoni, this is his 7 top innings
4 of 8
विज्ञापन
धोनी की पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बेदह मुश्किल परिस्थियों में आई। जिंबाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ 251 रन का पीछे करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 91 पर 5 विकेट हो गया था। मगर धोनी के इरादे कुछ और ही थे। युवराज और धोनी के बीच 158 रन की साझेदारी ने मैच टीम इंडिया के नाम कर दिया और धोनी ने शानदार छक्के के साथ मैच को खत्म किया।  
विज्ञापन
विज्ञापन

टीम इंडिया बनाम श्रीलंका, 183 रन, जयपुर (वन-डे)

7 number is very luckey for ms dhoni, this is his 7 top innings
5 of 8
विज्ञापन
सचिन के जल्दी आउट होने के बाद धोनी को नंबर 3 पर भेजा गया। 299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया धोनी के पारी के बूते ऐसी रफ्तार पकड़ी कि श्रीलंकाई टीम काबू न कर सकी। धोनी ने 40 बॉल में 50 रन बनाए, शतक के लिए 85 बॉल खेली और अंत मे 145 गेंदों में 183 रन बनाए। इस मैराथन पारी में धोनी ने 15 चौके और 10 छक्के जड़े।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed