मोटी रकम के मामले में विदेशी क्रिकेटर हमेशा टीम मालिकों की पहली पसंद रहते हैं, लेकिन इस आईपीएल में करोड़ों रुपये लगाकर खरीदे गए पिछले संस्करणों के हीरो विदेशी क्रिकेटर यहां एक मैच भी नहीं खेल पाए। ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर क्रिस लिन के अलावा नेपाल के संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, मिशेल मैकक्लेनेगन, ओसाने थॉमस, बिली स्टेनलेक समेत कुल 10 विदेशी क्रिकेटर इस आईपीएल में डग आउट में मूक दर्शक की भूमिका निभाते नजर आए।
पिछले दो आईपीएल में 135 की स्ट्राइक रेट से 896 रन बनाने वाले मुंबई इंडियंस की ओर से दो करोड़ रुपये में खरीदे गए ओपनर लिन को बेंच पर बिठाए रखना हर किसी को हैरान कर गया।
पिछले दो आईपीएल में 135 की स्ट्राइक रेट से 896 रन बनाने वाले मुंबई इंडियंस की ओर से दो करोड़ रुपये में खरीदे गए ओपनर लिन को बेंच पर बिठाए रखना हर किसी को हैरान कर गया।