मसाला किंग धर्मपाल गुलाटी के निधन के बाद उनके चाहने वाले अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ग्राफिक्स डिजाइनर वरुण टंडन भी उन्हें में से एक हैं, जिन्होंने एमडीएच मसाले से ही धर्मपाल गुलाटी की एक तस्वीर तैयार की है। वरुण ने बताया कि इस तस्वीर को तैयार करने में उन्हें पूरे आठ घंटे लगे हैं। एमडीएच के मालिक 98 साल के महाशय धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार सुबह निधन हो गया है।