पहलवान बजरंग पूनिया के घर पर शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। बजरंग के घर मंगलवार को सबसे पहले मेंढा पूजन (मिठाइयों को बांधकर रखना) हुआ और उसके बाद भात लिया गया। बजरंग के घर मंगलवार रात को महिला संगीत होगा। बान की रस्म शादी से पहले बुधवार को होगी तो सगाई की सभी रस्म संगीता के घर पर होगी।