कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू ने कहा है कि उनकी सियासी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि सिस्टम से है। इस सिस्टम ने पंजाब को 25 वर्ष पीछे धकेल दिया है। सिद्धू सोमवार को अमृतसर में अपने विधानसभा क्षेत्र के पार्षद हरपाल के घर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नए कृषि कानून लागू कर किसानों के अस्तित्व पर हमला कर दिया है।