'हवा हवाई गर्ल' श्रीदेवी अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार गोल्डन टेंपल अमृतसर आईं और ऐसे अंदाज में दिखी थीं कि लोग देखते ही रह गए। उनके चाहने वालों की भीड़ जुट गई थी, देखिए तस्वीरें।
श्रीदेवी अप्रैल 2013 में पंजाब में अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में दर्शन करने आई थीं। वे यहां एक प्राइवेट जेट में अपनी सहेलियों के साथ आई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे इस जिंदगी के लिए रब का शुक्रिया करने आई हैं।
श्रीदेवी ने अपने इस ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। एक फोटो के साथ उन्होंने लिखा- माई फर्स्ट ट्रिप टू द गोल्डन टेंपल अमृतसर, फिलिंग ब्लिसफुल। श्रीदेवी को गोल्डन टेंपल इतना पसंद आया कि यहीं रह जाना चाहती थीं।
गौरतलब है कि आज श्रीदेवी को दुनिया से अलविदा कहे एक साल हो गया है। 54 साल की उम्र में वे अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर दुनिया से विदा हो गईं, अब उनके परिवार और फैंस के पास उनकी बस यादें ही रह गई हैं।
बता दें कि बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को निधन हो गया था। उन्होंने दुबई में आखिरी सांस ली और जब उन्हें आखिरी बार भारत लाया गया तो उनके चाहने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा था।