हरियाणा के पंचकूला स्थित प्रसिद्ध श्री माता मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में एक ऐतिहासिक पीपल का वृक्ष है। ऐसी मान्यता है कि इस वृक्ष पर बांधा गया कामना सूत्र मुराद को पूरी करता है। यह वृक्ष करीब साढ़े तीन सौ वर्ष पुराना है। जिसको बचाने के लिए श्री माता मनसा देवी ट्रस्ट ने कई उपाय भी किए हैं। श्री माता मनसा देवी मंदिर में यह वृक्ष देवी मां की प्रतिमा के ठीक सामने लगा। वृक्ष पर रोजाना करीब तीन सौ श्रद्धालु कामना सूत्र बांधकर जाते हैं। ऐसे ही एक कामना सूत्र बांधने वाले श्रद्धालु रजनीश ने बताया कि उन्होंने अपना नया बिजनेस शुरू किया है और उस बिजनेस की सफलता के लिए यहां धागा बांधा है। वहीं यहां आईं निशा ने बताया कि उन्होंने नौकरी के लिए धागा बांधा है।