कुंडली बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली खेती व देशभक्ति से जुड़ी झांकिया लेकर दिल्ली रवाना हुई। हजारों की संख्या में ट्रैक्टर व किसान खेती किसानी में इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों और खुशहाली को दिखाती झांकी लेकर निकले। इस दौरान देशभक्ति के गीत बजाए जा रहे हैं। देशभक्ति के नारे भी लग रहे हैं। किसानों की इस परेड में अजब-गजब रंग भी भी देखने को मिल रहे हैं।