किसान आंदोलन को लेकर गुरु योगेश्वर दत्त और शिष्य बजरंग पूनिया ने ट्वीट के जरिये अपनी बात रखी। योगेश्वर ने जहां सीएम मनोहर लाल के ट्वीट को रिट्वीट किया। वहीं बजरंग पूनिया लगातार किसानों का समर्थन करते हुए सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि किसानों के इस आंदोलन को फिल्म और खेल जगत की तमाम हस्तियों का साथ मिल रहा है।