डीसी साहब मेरी माता का निधन हो गया, मुझे सोनीपत जाना है और दोनों तरफ जाम है, अब मैं कहां से और कैसे जाऊं। ये दुविधा है मूलरूप से सोनीपत के गांव जवाहरा के रहने वाले रिटायर्ड कैप्टन लखपत सिंह की। वे फिलहाल अपने बच्चों के साथ कुरुक्षेत्र में रहते हैं। सुबह नौ बजे गांव से फोन आया कि उनकी माता फूलपति का निधन हो गया है।