हरियाणा की सभी सड़कों पर किसान उतरे हैं। वे दिल्ली जाने की कोशिश में हैं तो वहीं प्रशासन उन्हें रोकना चाह रहा है। इस बीच भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरुनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में रात्रि पड़ाव के बाद गुरुवार सुबह नोलीखेड़ी से किसानों का बड़ा काफिला करनाल के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर किसान नेता चढूनी ने कहा कि चाहे बैरियर तोड़ना पड़े या फिर पैदल जाना पड़े। हालात चाहे जो भी हों लेकिन किसान दिल्ली जरूर पहुंचेंगे।