मकर संक्रांति पर देश की पहली एयर टैक्सी हिसार से चंडीगढ़ के लिए शुरू की गई है। गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इसका शुभारंभ किया। इसकी शुरुआत हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी के गांव बिसाहन के लाडले वरुण सुहाग ने की है। इस एयर टैक्सी की शुरुआत हिसार एयरपोर्ट से हुई है। यहां से लोग देहरादून, चंडीगढ़ और धर्मशाला तक कम किराये और कम समय में आ-जा सकेंगे। बिसाहन गांव के वरुण के एयर टैक्सी शुरू करने पर उनके गांव के लोगों में खुशी का माहौल है।