पंजाब के जालंधर की गीता कॉलोनी में बुधवार आधी रात को खौफनाक वारदात से सनसनी फैल गई। कोर्ट मैरिज के बाद मायके गई पत्नी को वापस लाने पहुंचे पति ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाकर खुदकुशी कर ली। आग लगाने से पहले खुद का एक वीडियो बनाकर अपनी बहन के मोबाइल पर व्हाट्सएप किया। झुलसने के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ससुराल पक्ष के छह लोगों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। हालांकि लड़की के परिवार का कहना है कि दीपक ने ही खुद को आग लगाई है।