{"_id":"62e10bb04428ed683b2fbae0","slug":"jija-arrested-for-murder-of-brother-in-law-in-mohali","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"खौफनाक वारदात: साले ने उतारी पगड़ी तो बहन के सामने जीजा ने चाकू से मार डाला, यह है विवाद की असली वजह","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
खौफनाक वारदात: साले ने उतारी पगड़ी तो बहन के सामने जीजा ने चाकू से मार डाला, यह है विवाद की असली वजह
संवाद न्यूज एजेंसी, कुराली (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Wed, 27 Jul 2022 03:41 PM IST
1 of 5
मृतक की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Link Copied
पंजाब पुलिस ने कुराली में साले की हत्या करने के आरोप में जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जीजा सिमरजीत सिंह गांव पपराली का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल चाकू और कार बरामद कर उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। 18 जुलाई को गांव रतनगढ़ सिंबल निवासी चन्नप्रीत सिंह की सिमरजीत सिंह ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से आरोपी सिमरजीत सिंह फरार चल रहा था। आरोपी ने बताया कि वह पगड़ी उतारने से नाराज था। इसका बदला लेने के लिए ही यह वारदात की है।
2 of 5
घटनास्थल पर खड़े स्थानीय लोग।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
पुलिस ने उसको गुरुद्वारा श्री शीश महल से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ग्रामीण नवरीत सिंह विर्क ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में हत्या का जुर्म कबूल लिया है। उसने तेजधार चाकू से मृतक पर कई वार किए थे और उसने यह चाकू प्रभ आसरा आश्रम के नजदीक झाड़ियों में छिपाया था। आरोपी की निशानदेही पर चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
विज्ञापन
3 of 5
घटनास्थल पर पड़ा खून।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हत्या में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी सेक्टर-17 चंडीगढ़ में किसी जीएसटी अधिकारी की कार का चालक था। पुलिस जांच कर रही है कि यह कार सरकारी है या प्राइवेट लीज पर लगाई गई थी। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसका और उसकी पत्नी का आपस में झगड़ा चलता था। इस कारण एक बार चन्नप्रीत सिंह के साथ भी उसका झगड़ा हुआ था। मृतक ने उसके साथ मारपीट की थी और उसकी पग भी उतरकर नीचे गिर गई थी। इसी दिन से वह उसकी हत्या करना चाहता था। अपनी पग नीचे गिरने का बदला लेने के खातिर ही मृतक को आरोपी ने मारा है।
4 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
यह विवाद की वजह
मृतक चन्नप्रीत सिंह एक निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस मुताबिक, चन्नप्रीत सिंह की बहन नरेंद्र कौर की शादी सिमरनजीत सिंह के साथ हुई थी। नरेंद्र कौर की एक छोटी बच्ची भी है लेकिन पति-पत्नी दोनों के रिश्ते मधुर नहीं थे। काफी समय से दोनों में विवाद चल रहा था। अक्सर वह पत्नी को मायके में छोड़ देता था। इसी वजह से साले और जीजा के रिश्तों में खटास थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जीजा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
करीब छह महीने से नरेंद्र कौर मायके में रह रही थी। 18 जुलाई की शाम चन्नप्रीत सिंह अपनी बहन के साथ मोटरसाइकिल पर बाजार से सामान लेने गया था। तभी दोनों का पीछा करता हुआ आरोपी भी वहां पर पहुंच गया। अस्पताल के सामने सामान खरीदने जब चन्नप्रीत सिंह रुके तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।