पंजाब के लुधियाना स्थित मयूर विहार में अपने परिवार के चार लोगों को बेरहमी से कुल्हाड़ी कटने वाले आरोपी का शव बरामद हुआ है। हालत यह है कि शव दो दिनों से रखा रहा और कोई शख्स पहचानने वाला भी नहीं मिला। आरोपी ने परिवार को पहले ही खत्म कर दिया था। परिवार में भी कोई शिनाख्त करने को नहीं बचा।