पंजाब के लुधियाना में एक बेटे ने ढाई लाख रुपये की सुपारी देकर अपने माता-पिता की हत्या करवा दी। वारदात के बाद से ही इलाके में सनसनी है। हत्या करने की बात सुनकर हत्यारों का कलेजा कांप गया था। उन्होंने वारदात को अंजाम देने से इनकार कर दिया था। मगर पत्थर दिल बेटे ने हत्यारों को वारदात की खातिर दोबारा मनाया और फिर मा-बाप को मौत के घाट उतरवा दिया। वारदात लुधियाना के जीटीबी नगर की है।
वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी सुष्पिंदर कौर की हत्या के मामले में गिरफ्तार उनके बेटे और दूसरे आरोपी ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पहले भी कोशिश की थी लेकिन सुपारी लेने वाले तीनों आरोपी डर गए थे और वापस हो गए थे। मगर दोबारा आरोपी हरमीत सिंह ने उन्हें मनाया और वारदात को अंजाम देने के लिए राजी किया।
पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी विकास उर्फ डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी सुनील मसीह फरार है, जिसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस आरोपी हरमीत सिंह से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि उसकी पत्नी में इस हत्याकांड में कितनी मिलीभगत है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई बात सामने आई नहीं है।
सूत्र बताते हैं कि हरमीत की पत्नी की अपने ससुर और सास से बनती थी। मगर हरमीत ही पैसों को लेकर परेशान रहता था। सीआईए 2 के इंचार्ज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी इलाके में हैं और पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी विकास को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि आरोपियों ने तीन दिन पहले भी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी लेकिन आरोपी डर गए थे और उन्होंने वारदात को अंजाम देने से मना कर दिया था।
मगर आरोपी हरमीत सिंह ने उन्हें मनाया और लालच दिया। इसके बाद वह वारदात को अंजाम देने के लिए माने। पुलिस के अनुसार आरोपी विकास नशा करने का आदी है। आरोपी हरमीत सिंह और बलविंदर सिंह पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं, जबकि आरोपी विकास को पुलिस शनिवार अदालत में पेश करेगी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर फरार चल रहे सुनील मसीह का पता लगाने में जुटी है।